0 खान पान की लगायी दुकानो पर सभी ने उठया लुफ्थ
0 गंगा आरती के अवसर पर पक्का घाट पर उमड़ा जन समूह
0 गंगा दशहरा में आये हुये श्रद्धालुओ पर की गयी फूलो की वर्षा
मीरजापुर।
उ0प्र0 तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित स्थानीय पक्का घाट पर गंगा आरती में केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 रामलौटन बिन्द, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा पूरोहित रामानन्द त्रिपाठी व उनकी टीम व महिला सदस्यो के द्वारा पूरे मंत्रोचार के साथ गंगा आरती किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी के द्वारा उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम लुफ्थ उठाया गया।
गंगा आरती के पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से जनपद की सांस्कृतिक धरोहरो को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी। उन्होने कहा कि गंगा किनारे प्रमुख घाटो के सौन्दर्यीकरण कराने की दिशा में कार्य किया जायेगा।
गंगा आरती के बाद जनपद मीरजापुर के वाराणसी के नामचीन कलाकारों के द्वारा शिव भजन, गंगा गीत एवं गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका अदि की प्रस्तुति की गयी। सांसकृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनपद के कथक नृत्य कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा गंगा पर आधारित कथक नृत्य के माध्यम से गंगा को साफ सुथरा व निर्मल बनाये जाने की दिशा में संदेश दिया। तत्पश्चात जनपद की लोकप्रिय लोकगायिका के द्वारा सर्वप्रथम ओम नमः शिवाय का मंत्रोच्चार/भजन सुनाकर लोगो को भक्तिमय बनाते हुये ‘‘मोरे नैय्या में लक्ष्मण राम गंगा मैय्या धीरे बहो….’’ सहित कई गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात जनपद के लोकगायक अमित दूबे के द्वारा भी शिव भजन व गंगा आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगो का भरपूर मनोरंजन कराया गया। वाराणसी से अमित श्रीवास्तव ने गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लांेगो को भावविभोर किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आयोजित गंगा दशहरा के अवसर पर पक्के घाट के बारादरी/आंगन में चाट, फ्रूट, आइक्रीम, फुल्की आदि दुकाने भी लगायी गयी थी जिसमें बच्चों के साथ बड़े बुर्जगो के द्वारा लुफ्त उठाया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति सांसद राज्यसभा रामसकल व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कलाकारो को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। समापन उद्बोधन में जिलाधिकारी ने सभी आयोजको, कांट्रैक्टर को इस सफलता के लिये ढेर सारी शुभकामना बधाई देते हुये कहा कि नगर व जनपद के नागरिको के द्वारा इस कार्यक्रम के सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी हैं।
उन्होने कहा कि पक्का घाट पर उकेरी गयी कलाकृति एवं नक्काशियो जैसा घाट कही देखने को नही मिला हैं। उन्होने कहा कि इस धरोहर संरक्षित करने में यहां के नगरवासी अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होने यह भी कहा कि आगामी दिनो में जनपद के सभी प्रमुख घाटो का सोन्दर्यीकरण कराया जायेगा ताकि स्नानार्थियो को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम सहित जन समूह से पक्का घाट भरा रहा।