मिर्जापुर।
उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2023-24 के तहत जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के आदेशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के सचिव/अपर जिला जज लाल बाबू यादव ने वनस्टॉप सेन्टर मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया।
दौरान निरीक्षण सेन्टर में केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या, कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती रोमी सिंह, केस वर्कर / स०कार्यकर्ता श्रीमती राधिका सिंह, मल्टीपरपज स्टॉफ श्रीमती शशिकला उपस्थित थी। वन स्टॉप सेन्टर में कुल 8 सीसी कैमरे, सही हालत में पाये गये परन्तु मोनिटर गड़बड़ मिला। सेन्टर में साफ सफाई मिला और पीने का पानी आरो सेट ठीक हालत में पाये गये।
सेन्टर में एक पीड़िता प्रवासित बालिका पाई गई है। सेन्टर में प्रवासित बालिकाओं/महिलाओं के लिए दो चौकी विस्तर, कम्बल व खाने के बर्तन व्यवस्था है किन्तु पर्याप्त नहीं है। सेन्टर में पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया।
केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या को कार्यालय पंजिका का रख रखाव को ठीक ढंग से तथा निधारित प्रारूप पर अंकना करने का दिये आवश्यक निर्देश प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि सेन्टर में जो भी पीड़ित महिलाए/बालिकाए प्रवासित होती है उन महिलाओं/बालिकाओं को नियमानुसार महिला सेल्टर होम मड़िहान एवं बालिका सेल्टरहोम सोनभद्र में प्रवासित कराया जाता है।