मीरजापुर।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) मीरजापुर द्वारा स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित स्वानिधि महोत्सव में आये हुये डूडा विभाग के लाभाथर््िायो व रेहड़ी, पटरी पथ विक्रेताओं से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एक-एक के पास जाकर उनकी समस्याओं व आने का उद्देश्य के बारे में जानकारी की तथा डूडा विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को नोट कर निस्तारण के पश्चात अवगत कराने का निर्देश दिया।
कुर्सी पर बैठी एक वृद्ध महिला के लाभार्थी के पास पहुंची तो उसकी समस्या को सुनने के लिये स्वंय जमीन पर बैठ गयी। पहले तो वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी के रूप में पहचानते हुये बिटिया सम्बोधित कर अपनी समस्याओ के बारे में बताया। वार्ता के दौरान जब उसे यह महसूस हुआ कि उसके सामने स्वंय जिलाधिकारी आकर बैठी है तो तत्काल खड़ी होकर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उसे स्वंय कुर्सी पर बैठ जाने को कहा। जिलाधिकारी के इस सरल स्वभाव को देखकर लोगो द्वारा सराहना की गयी।