मिर्जापुर।
पाल्क संस्था द्वारा लालडिग्गी स्तिथ शाखा पर चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में आज वास्तु कला दिवस के अवसर पर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों ने बेकार की चीजों से एक से बढ़कर एक उपयोगी सामान बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवीका हरनील कौर व सर्बजीत कौर रही जिन्होंने टॉप थ्री ईनाम की घोषणा की लेकिन बच्चों ने इतना अच्छा यूज़ का सामान बनाया कि जजों को दो अतिरिक्त विजेताओं की और घोषणा करनी पड़ी, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नदिनी, दिर्तिय स्थान शिवानी, तृतीय स्थान आकांक्षा, चतुर्थ स्थान वंदना व पांचवा स्थान पर गरिमा रही सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया संस्था द्वारा मुख्य अतिथिगण का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मंशा कुमारी, तुषार विश्वकर्मा, आरती यादव, शिवानी यादव, आर्य मोदनवाल आदि शामिल हुए।