News

विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर डॉ. संतोष सिंह के साथ ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

मिर्जापुर।

4 जून 2023 को 2897 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2897 वें दिन के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर श्री बृजराज आदर्श इण्टर कॉलेज चौखडा के प्रबंध समिति के चुनाव के अवसर पर चुनाव अधिकारी डॉ संतोष सिंह प्रधानाचार्य, इण्टर कॉलेज बरेवा व विद्यालय प्रधानाचार्य, डॉ वेद प्रकाश वर्मा के साथ विद्यालय परिसर में ग्रीन गुरु ने किया महोगनी के पौध का रोपण।

पौध रोपण के समय बृजेश कुमार सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह,संजीव सिंह व अनिल कुमार सिंह साथ मे थे।  आज के अन्य कार्य क्रमो में आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा, कचार मीरजापुर में सभा सद विजय प्रजापति के साथ बेला के पौध का रोपण करने के साथ घंटाघर के परिसर में नेशनल हॉकर फेडरेशन के सायकिल रैली में जाकर संचालक धीरज पांडेय को कैलेडियम का पौध भेट किया।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। उल्लेखनीय है कि ग्रीन गुरू मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य, मीरजापुर, राष्ट्रीय सचिव, जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन, बुलंदशहर है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!