मिर्जापुर।
सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस ५ जून २०२३ के अवसर पर एकल अभियान भाग विंध्याचल अंचल मीरजापुर के संघ बरकछा के चकेसर गांव में विंध्याचल भाग के भाग अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह, अंचल सचिव एवं आरोग्यं समिति के अध्यक्ष डा० संदीप श्रीवास्तव, अंचल अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल, बरकछा संच के अध्यक्ष रामकुमार मौर्या, भाग अभियान प्रमुख ज्योति नारायण, अंचल अभियान प्रमुख मुकेश एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पौधारोपण करके पर्यावरण के संरक्षण पर चर्चा की गई।
अंचल अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने सभी उपस्थित माताओं, बहनों से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति राष्ट्र के भविष्य युवाओं को जरूर जागरूक करें। श्री बरनवाल ने कहा कि धर्म ग्रंथो मे “एक पुत्र दस पुत्र सम” कहा गया है। अर्थात यदि कोई व्यक्ति एक वृक्ष लगाकर जीवन भर उसकी सेवा करते है तो दस पुत्र की सेवा के बराबर है। इसलिए हम सभी को पर्यावरण को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौध अवश्य लगाना चाहिए।