खेल खिलाड़ी

चुनार के लाल ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम किया रौशन

चुनार, मिर्जापुर।

चुनार नगर के युवा ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर नगर व जिले का नाम रौशन किया है। पदक विजेता के रूप में सोमवार को सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से चुनार रेलवे स्टेशन पर प्रथम आगमन पर युवाओं व खेलप्रेमियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

स्टेशन से लोगों का हुजूम नगर के होनहार युवा को उनके घर तक “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे के साथ पहुंचाया। इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव, चंद्र भूषण पांडेय, अंकुर श्रीवास्तव, निशांत चौबे, संदीप मौर्या, अविनाश गुप्ता, विकास यादव सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि 27-28 मई को संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय आठवें नेशनल गेम्स के अंतर्गत अंडर-17 दिल्ली में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में नगर के उस्मानपुर निवासी जयशंकर श्रीवास्तव के बेटे जयराज श्रीवास्तव ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 25 मीटर बैक स्ट्रोक, 25 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्ण पदक तथा 100 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

युवा तैराक ने नगर के एक विद्यालय से इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उनके पिता डाकघर में बचत अभिकर्ता हैं। उसने प्रारंभिक स्तर पर नगर में तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में कोच विनीत की देखरेख में तैराकी का गुर सीखा। पदक जीतने पर नगर के तैराकों के साथ ही पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, मेजर कृपाशंकर सिंह, राकेश श्रीवास्तव,  ज्योति प्रकाश सिंह ए0, जितेंद्र श्रीवास्तव, जगदीश गुप्ता, के0 के0 सिन्हा, बृजेश श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!