मिर्जापुर।
पाल्क संस्था द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प कैम्प में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 101 पौधे लगाने के साथ ही पर्यावरण पर आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने चित्र बनाते हुए पर्यावरण को लेकर काफ़ी अच्छा सन्देश दिया कि पर्यावरण जब तक स्वच्छ व सुन्दर है तभी तक इंसान भी स्वस्थ व सुन्दर है इसलिए पेड़ जरुर लगाये व उनकी देख भाल करे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका परवीन बानो, रजिया बेगम, ज्योति गुप्ता रही जिन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के नामों की घोषणा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रदा, दिर्तिय स्थान पूर्वी, तृतीय स्थान सनी, चतुर्थ स्थान संध्या, पांचवा स्थान पूर्व ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, आरती यादव, शिवानी यादव, पूर्णिमा गुप्ता, सोनम गुप्ता, महिमा सोनकर, रितु, आर्य मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।