पडताल

सीओ मंजरी राव ने हलिया थाने का किया मुआयना, दिये निर्देश

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

 

ड्रमंडगंज थाना परिसर में मंगलवार को सीओ मंजरी राव ने मुआयना किया। जहां उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण, बाहर घूम रहे वांछितों की गिरफ्तारी आदि के बारे में जानकारी लिया। जबकि बीट आरक्षियों को हिदायत दिया।

दोपहर बाद करीब डेढ़  बजे सीओ हलिया थाने में पहुंची। उन्होंने गारद की सलामी लेने के बाद परिसर, बैरक, मालखाना, कार्यालय, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से असलहा चलाने आदि के बारे में सघनता से पूछताछ किया। क्राइम, आगंतुक, ड्यूटी रजिस्टर के अलावा एचएस आदि के बारे में पड़ताल किया।

उन्होंने लंबित मामलों के निपटारा करने को कहा। घटनाओं को रोकने के लिए बीट आरक्षियों से अपने हलके में लोगों से संपर्क में रहने के साथ वांछित प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने की हिदायत दिया। जबकि ड्रेस कोड, खड़े होने की शैली आदि के बारीकी पर भी नजर रखा। इस दौरान थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह, एसआई बाली मौर्या, श्यामलाल, संजय कुमार, हरिकेश आजाद आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!