ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र के हलिया कस्बा निवासी 65 वर्षीय हरबड़ पाल बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले थे कि अचानक सड़क पर गिर पड़े सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
हलिया कस्बा निवासी जलनिगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी हरबड़ पाल रोजाना की तरह घर से हलिया लालगंज मार्ग पर मार्निंग वाक पर गये हुए थे घर से कुछ दूर चलते समय सड़क पर अचानक गिर पड़े स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी और एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक अवधेश कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिया और चिकित्सक ने बताया कि संभवतः सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है। रिटायर्ड जलनिगम कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं सभी विवाहित हैं। एक पुत्र की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।
दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
ड्रमंडगंज।
थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से मंगलवार की देर रात पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
एसआई संजय कुमार मय हमराह साथ गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपित कच्ची शराब लेकर कंही बेचने के लिए जा रहा है जिस पर एसआई मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान में पंहुचकर आरोपित का इंतजार करने लगे कि एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिस पर उसे रोककर उसके पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम कमलेश निवासी मुड़पेली बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाणसागर नहर में शौच करने के दौरान पैर फिसलने से नहर में डुबा युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ युवक की कर रही तलाश
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गजरिया गांव स्थित बाणसागर नहर में बुधवार दोपहर शौच करने के लिए गया मध्य प्रदेश निवासी युवक का अचानक पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बहकर डूब गया युवक की चीख-पुकार सुनकर बाणसागर नहर के पास पहुंचकर ग्रामीणों ने युवक की तलाश करना शुरू कर दिया लेकिन युवक का कहीं अता पता नहीं चल पाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाणसागर नहर को बंद कराने के बाद ग्रामीणों संग युवक की तलाश करना शुरू कर दिया है लेकिन देर शाम तक युवक का पता नही चल सका।मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के करहल गांव निवासी 18 वर्षीय गोकुला प्रसाद पाल गजरिया गांव निवासी राजेंद्र पाल के यहां अपनी बुआ की लड़की को लेकर जन्मदिन के कार्यक्रम शामिल होने के लिए बुधवार को आया था और घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित बाणसागर नहर में शौच करने के लिए गया था कि शौच के दौरान अचानक पैर फिसलने से युवक बाणसागर नहर के तेज बहाव के पानी में बहने लगा कि युवक की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग बाणसागर नहर के पास पहुंचकर बाणसागर नहर में बहकर लापता हुए युवक की तलाश करना शुरू कर दिया लेकिन बाणसागर नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक का कहीं अता-पता नहीं चल सका।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई बाली मौर्य ने बाणसागर नहर को बंद कराते हुए लापता युवक की ग्रामीणों संग तलाश करना शुरू कर दिया लेकिन नहर में बहने वाले लापता युवक का पता नही चल सका। इस संबंध में एसआई बाली मौर्य ने बताया कि बाणसागर नहर में शौच के दौरान पैर फिसलने से रिशतेदारी में आए युवक की बाणसागर नहर के पानी तेज बहाव में बहने की सूचना पर नहर को बंद करवाकर युवक की तलाश की जा रही है।