रेल समाचार

उमरे के अफसरों ने किया फ्रेट कॉरिडोर का निरीक्षण; दिल्ली-हावड़ा रूट पर खत्म होगी ट्रेनों की लेट लतीफी, इस सेक्शन के खुलने से 80 प्रतिशत मालगड़िया डीएफसी रूट पर शिफ्ट कर दी जायेंगी

मिर्जापुर।  

आज उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों ने बुधवार को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के न्यू डगमगपुर स्टेशन से न्यू डीडीयू यार्ड का निरीक्षण किया इस दौरान अफसरों ने डीएफसी के स्टेशनों का भी जायजा लिया दरअसल 38 किलोमीटर लंबे न्यू डगमगपुर स्टेशन से न्यू डीडीयू यार्ड पर पिछले दिनों इलेक्ट्रिक लोको द्वारा मालगाड़ी का परिचालन कर ट्रायल सम्पन्न हुआ था ।

उसके बाद आज अब उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने डीएफसी के अफसरों के साथ मिलकर विद्युत, एवम सिविल कार्यों का निरीक्षण किया , प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू यार्ड तक है जिसकी दूरी 422 किमी है यह सेक्शन पूरी तरह से चालू हो गया है इस सेक्शन के चालू होते ही ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 80 प्रतिशत सेक्शन चालू हो गया है
इस सेक्शन के खुलने से ट्रेनों की कनेक्टिविटी बिहार (सोननगर) से गुजरात के (सानंद) जिले तक हो जायेगी।

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे डेहरी ऑन _सोन और बागाबिसुनपुर से ली जाएगी मालगाडिया ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रूट पर चलते हुए वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में स्तिथ अनेकों बंदरगाहों तक पहुंच जायेंगी एवम वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कंटेनर लोड कर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर तेजी से भेजें जा सकेंगे। दैनिक आधार पर पॉवर हाउसों में कोयले की कमी की मांग समय से कोयला बिजली घरों में पहुंचाना इस कनेक्टिविटी के साथ पूरा किया जायेगा। इसमें बिजली घरों मे कोयला समय पर पहुंच जायेगा और कोयला खदानों से आगे की लोडिंग के लिए खाली वैगन को समय से वापस कर दिया जाएगा ।

इस निरीक्षण के दौरान पीसीएसओ एनसीआर मनीष कुमार गुप्ता एवम एनामुल हक सीपीडीई एनसीआर एवम, एस. सी. तिवारी सीईडीई एनसीआर एवम सीसीई एनसीआर आर. एन. सिंह एवम एवं डीएफसी के डायरेक्टर /पीपी पंकज सक्सेना एवं ईडीएफसी ईडी प्रोजेक्ट मुकेश जैन एवम सीजीएम प्रयागराज ईस्ट ओमप्रकाश एवम अमित सेंगर जीएम इलेक्टिक एवम अर्जुन सिंह तोमर जीएम एसएनटी एवम जीएम सुरक्षा आशीष मिश्रा एवम अपर महाप्रबंधक ओपी/बीड़ी मन्नू प्रकाश दुबे एवम जीएमआर, एलएनटी, केईसी, सीमेंस, पीएमसी आदि के लोग मौजूद रहे।

मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश जी ने बताया कि इस सेक्शन के खुलने ट्रेनों की कनेक्टिविटी सोननगर (बिहार) राज्य से वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू दादरी (गौतम बुद्ध नगर) होते हुए गुजरात के (सानंद) तक हो जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!