लखनऊ।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ईको गार्डन मे 9 से 11 जून तक पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के समर्थन मे सभी विभागो के कार्मिक 3 दिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन करेगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत ने कहा है कि देश के पाच प्रदेश मे सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर अन्य प्रदेशो को आईना दिखाता है। हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माग करते है कि वे कारमिको की बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल करने का शीघ्र निर्णय लेने का कष्ट करे। बताया कि विगत वर्ष ठंड के मौसम मे संगठन ने कई राज्यो से गुजरते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक पुरानी पेंशन के लिए यात्रा कर समापन कन्याकुमारी मे स्वामी विवेकानंद राक मेमोरियल पहुचकर जोरदार समापन किया था। जिसमे लाखो कार्मिक शामिल हुए थे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. आलोक यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित 9, 10, 11 जून के इस ऐतिहासिक क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन के लिए प्रदेश के सभी जनपदो से कार्मिक साथी काफी संख्या मे आज लखनऊ पहुच रहे है। जनपदो से क्रमिक रूप से लोग तीनो दिन अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रहे है।
प्रदेश महामंत्री विमलेश कुमार ने बताया कि सभी विभागो के संगठनो का भी अलग अलग समर्थन धरने के लिए प्राप्त हुआ है। लोकसभा चुनाव से पूर्व हमे हमारा हक पुरानी पेंशन चाहिए। इसके लिए हमारा संगठन सडक से सदन तक संघर्ष कर रही है। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की संकल्पना को साकार करने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के लाखो कार्मिको की बहुप्रतीक्षित माग पुरानी पेंशन की बहाली अवश्य करेगे। सभी कार्मिक साथी लखनऊ पहुचकर कार्यक्रम का सफल बनाए। किसी भी समस्या के लिए आप देवेन्द्र श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 9125831006 पर संपर्क कर सकते है।