मिर्जापुर।
सूबे के कैबिनेट मंत्री, वित्त एवं संसदीय, उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि प्रबुद्ध सम्मेलन डॉ. सविता मेमोरियल ग्लोबल ऐकेडमी चुनार मीरजापुर को ग्रीन गुरु ने भेंट किया इन्सुलिन का पौध। मंत्री ने कहा इस पौध को अपने साथ ले जाकर अपने घर पर लगाऊँगा।
बृहस्पतिवार को 2901 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2901 वें दिन के क्रम में
अपने आवासीय परिसर जे .पी. पुरम कॉलोनी पटेल नगर कतवारू के पूरा के गमले में मिनी इकजोरा के पौध का रोपण करने के पश्चात डॉ. सविता मेमोरियल ग्लोबल ऐकेडमी चुनार, मीरजापुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुच कर विद्यालय परिसर में गुग्गुल के पौध का रोपण प्रधानाचार्य डॉ. वेद प्रकाश सिंह, रविन्द्र नरायन सिंह,प्रधानाचार्य,मॉडल इण्टर कॉलेज,रुदौली,रमा कान्त सिंह,पूर्व डायरेक्टर,जिला सहकारी बैंक,शिव मणी सिंह,डायरेक्टर,उत्तर प्रदेश क्वापरेटिव बैंक,विरेन्द्र सिंह,खरका के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।