मिर्जापुर।
दिनांक 10.06.2023 दिन शनिवार को लालगंज मीरजापुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 09 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छानबे विधानसभा में मोर्चा सम्मेलन संयुक्त का आयोजन अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया जी रहे ।
अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया तथा अपने स्वागत भाषण में सभी सम्मानित मंच व आये हुए मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 09 साल की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 09 साल के 09 प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले शहरों में बम ब्लास्ट की हेडलाइन होती थी, नक्सली वारदातों की हेडलाइन होती थी । आज शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा आती हैं । पहले पर्यावरण के नाम पर बड़े – बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट रोके जाने की खबरें आती थी । आज पर्यावरण से जुड़ी पॉजिटिव न्यूज के साथ ही, नए हाईवे, एक्सप्रेस वे बनने की खबरें आती हैं ।
आगे यह भी कहा कि 09 साल में 03 करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए हैं । हमारे यहाँ अक्सर महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी नहीं होती है । दुकान खरीदी जाती है, पुरुष के नाम । गाड़ी खरीदी जाती है, तो पुरुष के नाम । जमीन खरीदी जाती है, पुरुष के नाम । लेकिन हमारी सरकार ने जो घर गरीबों को बनाकर दिए हैं, उसमें से करीब – करीब ढाई करोड़ घर, ज्वाइंट नेट से हैं, उनमें महिलाओं का भी मालिकाना हक है ।
विशिष्ट अतिथि राजू कन्नौजिया ने बताया कि मोदी सरकार में प्रति क्विंटल गेहूँ पर 775 रुपये और चावल पर 730 रुपये एमएसपी बढ़ी है साथ ही कई फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना से भी अधिक बढ़ी है । उन्होंने यह भी बताया कि भारत आज एशिया में मेडिकल उपकरणों का चौथा बड़ा बाजार बनकर उभरा है । इसके अलावा फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में भारत विश्व का पावर हाउस है । दुनिया की करीब 70 प्रतिशत दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होती है । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किसान मोर्चा नागेश्वर तिवारी ने किया ।
सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपुल सिंह, जिला महामंत्री भाजपा रवि शंकर पाण्डेय, जिला प्रभारी भाजयुमो राजेश सिंह हिन्द, जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सिद्धार्थ मिश्र मोंटी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश सिंह, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामकुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक अनुसूचित जनजाति मोर्चा राजन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मुजम्मिल अहमद, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामशिरोमणि मौर्य, रामबली गुप्ता, ज्ञानेश्वर सिंह, पंकज सिंह चन्देल, सुजीत मोदनवाल, वीरेन्द्र कुमार कोल, जिला महामंत्री भाजयुमो पुष्पेंद्र द्विवेदी, प्रितेश सिंह, सियाराम बिन्द, संजय गुप्ता, कमलेश वर्मा, आशीष सोनकर, दीपक कुमार, डॉ0 महानारायण भारती के साथ – साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने किया ।