ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गलरा गांव में गड़बड़ाधाम गेट के पास दस दिन पूर्व पिकप व बाइक की हुई भिड़ंत में चालक होमगार्ड व पीछे बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पीछे बैठे व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान घटना के दूसरे दिन हो गई थी। चालक होम गार्ड का इलाज बीएचयू में चल रहा था, जिसको शुक्रवार को डाक्टरों ने घर जाने के लिये छोड दिया था कि रास्ते में मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
हलिया क्षेत्र के भटवारी गांव निवासी 55 वर्षीय होमगार्ड अक्षयवर नाथ यादव ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा स्थित इंडियन बैंक से ड्यूटी कर सरहरा गांव निवासी 52 वर्षीय कृष्णा उर्फ झल्लर तिवारी के साथ 31 मई को घर वापस जा रहे थे कि गलरा गांव स्थित गड़बड़ा धाम गेट के पास पहुंचे कि पिकप की टक्कर से बाइक चालक होमगार्ड पिकप वाहन में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीछे बैठे झल्लर तिवारी को भी गंभीर रूप चोटें आई थी जिनकी इलाज के दौरान घटना के दूसरे मंडलीय चिकित्सालय मे मौत हो गई थी। होम गार्ड का इलाज वाराणसी में चल रहा था जिसको डाक्टरों ने शुक्रवार को घर जाने के लिये छोड दिया था कि देर साम घर आते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे के बाद हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी मृतक झल्लर तिवारी के पत्नी निर्मला उर्फ सोमवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी।