मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी मड़िहान विधानसभा की बैठक शनिवार को दीपनगर स्थित पटेहरा स्टेडियम के सभागार मे जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जुलाई में दो दिवसीय होने वाले प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन के तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से जोनल, सेक्टर व बूथ कमेटी का गठन करने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि जुलाई माह मे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन को लेकर जल्द से जल्द बूथ लेबल तक कमेटी गठित कर ली जाय। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जनपद में दो दिन रहेंगे और प्रत्येक जोनल, सेक्टर व बूथ लेबल के एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलेगे और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव की शंखनाद करेंगे।
श्री चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी, छात्र, नौजवान, किसान सभी त्रस्त है। जनता इस सरकार से उब चुकी है। 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय है। केन्द्र में गठबंधन की सरकार बनेगी तो उसकी चाबी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास होगी।
बैठक में रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, राजनारायण निराला कोल, रोहित शुक्ला, संजय यादव, आदर्श यादव, रामजी मौर्या, आशा गौतम, जमुना यादव, संतबीर मौर्या, वकील अहमद, भागीरथी कोल, योगेन्द्र कोल, गप्पू यादव, भोला यादव, आकाश यादव, विकास प्रजापति, प्रदीप यादव, अप्रैल कोल, कमलेश यादव, विमलेश यादव, ओमकार यादव, गणेश केशरी, सीताराम, बबलू अली, हाजिर अली, वाहिद अली आदि मौजूद रहें।