0 मन्दिर-मस्जिद व धार्मिक स्थलों पर सहयोग कार्य करना हमे बहुत ही सुखद व शांति मिलती हैं- गुलाब मौर्य
अहरौरा, मिर्जापुर।
गुलाब मौर्य (पूर्व नपाध्यक्ष अहरौरा व समाजसेवी) द्वारा हर जगह मंदिर मस्जिदों में निर्माण हेतु सहयोग कर रहे हैं और पर्यटन स्थल को सुंदर बनाने के लिए हर संभवतः मदद कर रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ द्वारा मन्दिर व पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को बैठने के लिए लगाई गई पत्थर के चौका से मेज नुमा कुर्शी (बैठका) को कुछ अराजकतत्वों द्वारा तोड़ दी गई।
पूर्व नपाध्यक्ष व समाजसेवी गुलाब मौर्य द्वारा अहरौरा क्षेत्र के दर्जनों मंदिरों पर कई लाख रुपये बेहतर निर्माण के लिए सहयोग दे रहे हैं और अहरौरा जलाशय (बांध) पर सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए तमाम तरह से सहयोग कर रहे हैं। वही समाजसेवी गुलाब मौर्य द्वारा अहरौरा क्षेत्र के बेलखरा ग्राम सभा में स्थित अहरौरा जलाशय (बांध) पर पर्यटकों को बैठने के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी जिसको गुलाब मौर्य द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल बांध पर किनारे-किनारे, पत्थर के पटिया-चौका को लगाकर मेज व कुर्शी नुमा बनवाकर पर्यटकों को बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।
मौर्य ने कहा कि मन्दिरो मस्जिदों में निर्माण हेतु दिल से सहयोग करना एक ईमानदार भाव से सहयोग करने वाला एक सच्ची समाजसेवा है।समाजहित के ऐसे पुण्य कार्यों में समाजसेवी लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। क्षेत्र के दर्जनों मंदिरों बहुत दिनों से निर्माण कार्य रूका हुआ था जिससे क्षेत्र के दर्जनों रुके हुए मंदिरों को निःस्वार्थ भाव से निर्माण कार्य को चालू करवाया ताकि मन्दिर सुंदर बन सके।
उन्होंने कहा कि अहरौरा बांध पर सुबह व शाम को सैकड़ों की संख्या में लोग टहलने आते- जाते हैं तो उनको बैठने की व्यवस्था नही थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए हजारों रुपये खर्च कर पत्थर के पटिया से कुर्शी नुमा मेज, पर्यटकों को बैठने की व्यवस्था बनाई गई। लेकिन कुछ लोगों ने निकाय चुनाव में हारे हुए किसी पार्टी के लोगों ने सभी पत्थरों को तोड़कर चूर कर दिया।
अहरौरा बांध पर समाजसेवी गुलाब मौर्य द्वारा लगाई गई पत्थर के कुर्शी नुमा मेज को अराजकतत्वों द्वारा तोड़ दी गई। बतादे की बहुत से लोग अहरौरा बांध पर शराब की सेवन भी करते हैं और शराब पीकर नशे में धुत शीशी को बीच सड़क पर फेंक देते हैं, जिससे सुबह टहलने व शारिरिक व्यायाम करने वाले लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। सूत्रों के अनुसार, पत्थर तोड़ने वाले नगर निकाय चुनाव के किसी हारे हुए पार्टी के लोग बताये जा रहे हैं।
गुलाब मौर्य पूर्व चेयरमैन नपाप अहरौरा, द्वारा धर्म व पर्यटको को बढ़ावे के हित में कार्य कर रहे हैं, बहुत ही अच्छा है और गुलाब मौर्य द्वारा अहरौरा बांध पर लोगों के बैठने के लिए बनाए गए थे। पत्थर के मेज को कुछ ने जो तोड़ा है, अहरौरा पुलिस प्रशासन इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए, तोड़े हुए अराजकतत्वों को खोजे और कार्यवाही करें।