News

आटो में बैठाकर सवारियों का सामान और रूपये चोरी करने वाले गिरोह के छह गिरफ्तार

0 प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र निवासी आटो में सवार दंपति के साथ ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के लहुरियादह गांव में 11जून को हुई थी चोरी की घटना

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में बीते रविवार को प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के टिकरी अकोढ़ा गांव निवासी राम बाबू यादव व उनकी पत्नी रीता देवी को मध्य प्रदेश के हनुमना थाना क्षेत्र के लटियाल गांव बैठाकर जा रहे आटो चालक व खलासी ने बैग में रखे रूपए और गहने चोरी कर लिया था।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए सघन अभियान के क्रम में सीओ लालगंज मंजरी राव के पर्यवेक्षण में सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के दुर्जनीपुर मोड़ से थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक उदय नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, मिथिलेश पांडेय, संतोष पटेल कांस्टेबल श्रीनिवास यादव, कृष्ण कुमार पाण्डेय ने आटो और बाइक पर बैठकर सवारियों का इंतजार कर रहे गिरोह के सदस्यों मोहम्मद ताजीब निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, करीम निवासी करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, अमीर निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, घनश्याम भारतीया निवासी बेउहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज, अकबर करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, उमेश कुमार वैश्य निवासी मानस नगर जसरा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज कोे घेराबंदी करते हुए धर दबोचा पुलिस ने आरोपितों के पास से बीते 11 जून को दंपति के बैग से चोरी किए गए रूपए और गहने बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरोह के पास से एक आटो और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

गिरोह में शामिल एक आरोपी नन्हकू पुत्र अब्दुल हादी निवासी पुरवा खास थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों का एक गैंग गिरोह है, जो सुनियोजित ढंग से आटो में सवारियों को बैठाकर उनका सामान और रूपये चोरी करते हैं और बेचते हैं।

पकड़े गए आरोपी मीरजापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़ व मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं तथा कई बार जेल भी जा चुके हैं।पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले प्रयागराज जिले के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!