अहरौरा, मिर्जापुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पर बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सद्गुरु नेत्र जांच केन्द्र के तत्वावधान मानव सेवा समिति के ओर से डॉक्टर इंसाफ बक्स द्वारा सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी का नेत्र जांच कर दवा दिया गया।
वही सैकड़ों लोगों का नेत्र जांच कर निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया। साथ ही लगभग 17 लोगों को मोतियाबिंद की परेशानियां आने पर जिनके सहमति से 3 लोगो को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट में किया जाएगा।
नेत्र चिकित्सक ने बताया कि मानव सेवा समिति संस्था के संदीप सिंह के द्वारा हर जगह हर क्षेत्र में निशुल्क जांच शिविर लगाकर मरीजों का नेत्र जांच कर दवा वितरण करते हैं।
इसी दौरान दिन बुधवार की सुबह 10 बजे से मरीजों की संख्या आने लगी थी और दोपहर दो बजे तक लगभग 150 की संख्या में मरीज का नेत्र जांच किया गया और लगभग 17 लोगों का मोतियाबिंद की ऑपरेशन के लिए 3 मरीज को चित्रकूट में ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही चित्रकूट जाने वाले मरीज को आने-जाने का खर्च, रहने व भोजन की व्यवस्था के साथ निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस दौरान काउंसलर सुशील मिश्रा, नेत्र सहायक मुकुंद द्विवेदी, दयाराम सहित नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, सभासद संजय जायसवाल, इरसाद आलम, आशीष अग्रहरि, सलीम नेता, सभासदपति रामलाल सोनकर, के साथ अमित शाह, हिमांशु सैनी, विनोद पटेल, धीरज केशरी, मुन्ना केशरी आदि लोग रहे।