News

पीएम के 9 साल व सीएम के 6 वर्ष बेमिसाल पर गिनाया सरकार की उपलब्धियां; मडिहान विधायक बोले- अहरौरा जल्द ही बनेगा ब्लाक

अहरौरा, मिर्जापुर।

भारतीय जनता पार्टी के मण्डल कार्यालय अहरौरा में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल बेमिसाल एवं मुख्यमंत्री के 6 वर्ष की अभूतपूर्व डबल इंजन कीसरकार द्वारा सुशासन एवं गरीब कल्याण हेतु किये गये कार्य को पत्रकार वार्ता में दर्शाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टक्कर देने वाला कोई भी विरोधी पार्टी नही है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबकी बार 400 सीट लाकर प्रधानमंत्री बनेंगे।

विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के इस 6 वर्ष की अभूतपूर्व डबल इंजन की सरकार द्वारा हमने मड़िहान क्षेत्र में 6 वर्षो में अबतक कुल लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के लागत से विकास कार्य करवाया हु जिनमें 90 प्रतिशत का कार्य हो चुका है और 10 प्रतिशत ही कार्य अभी पेंडिंग बाकी है 10 प्रतिशत कार्य चल रहा है।

पत्रकार वार्ता में कहा कि लखनिया दरी को खोलवाने के लिए डीएम दिव्या मित्तल से बात हुई जिसको गंभीरता से ले रही है और चुना दरी को घेरा बंदी करके पुलिस फोर्स के लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वही लखनिया दरी के विकास के लिए कुल  पर्यटन विभाग को 5 करोड़ रुपये स्वीकृत है, जिसमे 50 लाख रुपये विकास के नाम पर खर्च हुई है और 4 करोड़ 50 लाख रुपये जल्द ही खर्च किये जायेंगे।

मड़िहान विधायक ने बताया कि अहरौरा व हलिया के लिए ब्लाक बनने के लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिल गई है जिसमे इस पंचवर्षीय में अहरौरा व हलिया में ब्लाक बन जायेगा, जिससे क्षेत्र वाशियों को बहुत अच्छा खुशखबरी हैं।

जल्द ही विद्युत तार जो जर्जर हो रहे हैं उसको भी जल्द सुंदर बना जाएगा। साथ नगर पालिका अहरौरा में पेजयल और नगर की सड़कें बहुत सुंदर बनने जा रही है। इस दौरान मड़िहान विधानसभा के संयोजक अमित पाण्डेय, अहरौरा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अग्रहरि, बैजनाथ प्रजापति, राजबहादुर सिंह पटेल उपस्थित रहे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!