मिर्ज़ापुर।
9वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक आयुष मंत्रालय द्वारा योग सप्ताह के रूप में मनाने का निर्देश है।
इस वर्ष का योग विषय “हर घर – आंगन योग” रखा गया है। 15 जून 2023 को योग सप्ताह का आरंभ होगा, जिसका भव्य उद्घाटन मिर्जापुर नगर के प्रतिष्ठित, स्वच्छ, सुंदर एवं रमणीय, पर्यावरणीय सौंदर्य प्राप्त योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रेरक महात्मा गांधी के याद में निर्मित गांधी उद्यान लालडीग्गी में गांधी प्रतिमा परिसर मंच पर (प्रातः 6:00 से 8:00 तक) किया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्यामसुंदर केसरी (नगर पालिका अध्यक्ष मिर्जापुर), मुख्य योग वक्ता डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी,विंध्याचल विभाग प्रमुख आरोग्य भारती, सम्मानित योग वक्ता डॉ संदीप श्रीवास्तव सहसचिव आरोग्य भारती काशी प्रांत एवं योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश मौर्य, योगा एंड वैलनेस सेंटर, जमुई मिर्जापुर तथा श्रीमती रीना देवी पतंजलि महिला जिला प्रमुख होगी।
इस अवसर पर पूरे नगर वासियों के स्वास्थ्य की चिंता में निस्वार्थ भाव से निरंतर संलग्न नगर के प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाएं पतंजलि योग संस्था, गायत्री परिवार, ब्रम्हाकुमारी, रामकृष्ण सेवा मिशन, आरोग्य भारती, संस्कार भारती, पाल्क संस्था, एकल अभियान आदि अन्य प्रमुख संस्थाएं, नगर के सभी शासकीय अधिकारी वर्ग एवं सम्मानित नागरिक सादर आमंत्रित हैं। यह जानकारी योग इकाई संयोजक एवं निवेदक डॉ विवेक सिंह चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर (बेलतर) मिर्जापुर ने दी है।