मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ नगर के वासलीगंज से अभियान चलाया।इस अभियान के अंतर्गत कई दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही करते हुये करते हुये पाँच हजार चार सौ का चालान वसूल किया गया।
इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ ने कहा कि अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नगर के किसी भी इलाके में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर ऐसी ही कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान में जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी एवं पलिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।