0 फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित दो महिलाओं सहित तीन लोगों को देर रात प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय किया गया रेफर
0 मड़वा धनावल गांव में एक ही परिवार के छह सदस्यों को शुरू हुई थी उल्टी दस्त, एक की हो चुकी है मौत
0 स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कर रही है निगरानी
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
हलिया विकास खंड के मड़वा धनावल गांव मे फूड प्वाइजनिंग के शिकार एक ही परिवार के छह सदस्य उल्टी दस्त से पीड़ित हो गये थे जिसमें 26 वर्षीय धर्मेन्द्र शुक्ल की बुधवार रात में मंडलीय चिकित्सालय से प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुधवार देर रात धर्मेन्द्र की रास्ते में मौत हो गई थी।
वहीं हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने मृत युवक की 52 वर्षीया मां कुसुम देवी व 30 वर्षीया भाभी अर्चना पत्नी ज्ञान प्रकाश शुक्ल को स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया था मृतक धर्मेन्द्र की 24 वर्षीया पत्नी राधा शुक्ला व 27 वर्षीया भाभी प्रतिमा पत्नी प्रेम प्रकाश शुक्ला का घर पर ही इलाज चल रहा था प्रेम प्रकाश शुक्ला की हालत में सुधार होने पर गुरुवार को चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था।
गुरुवार की रात राधा शुक्ला पत्नी स्वर्गीय धर्मेन्द्र शुक्ला,प्रेम प्रकाश शुक्ला और उनकी पत्नी प्रतिमा की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती करवाया जहां देर रात चिकित्सक विवेक खरे ने हालत में सुधार नही होने पर बेहतर उपचार हेतु स्वजनों की मांग पर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के स्वरुप रानी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां पहले से ही परिवार की दो महिलाएं भर्ती हैं।
परिवार के चार महिलाओं सहित कुल पांच लोग स्वरुप रानी चिकित्सालय में भर्ती हैं। आईसीयू में भर्ती कुसुम देवी की हालत में सुधार होने पर देर रात चिकित्सकों ने सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया था सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। मड़वा धनावल गांव निवासी दयाशंकर शुक्ल के यहां परिवार के सभी सदस्य मंगलवार दोपहर बीते 21 मई को हुई बेटी की शादी में बचे हुए रिफांइड तेल से बनाए गए दालपूड़ी और कटहल की सब्जी खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गये थे जिसमें धर्मेन्द्र शुक्ल की मौत हो गई थी।
स्वरूप रानी चिकित्सालय में दयाशंकर शुक्ल की 52 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी व पुत्र ज्ञान प्रकाश शुक्ल की 27 वर्षीया पत्नी अर्चना पहले से ही भर्ती थी गुरुवार की रात बहू राधा,प्रतिमा और पुत्र प्रेम प्रकाश को स्वजनों ने उपचार के लिए भर्ती कराया है। परिवार के मुखिया दयाशंकर शुक्ल ने बताया कि परिवार के पांच सदस्यों का उपचार स्वरूप रानी चिकित्सालय में चल रहा है सभी की हालत पहले से सुधार है।