News

चुनार नपा बोर्ड की बैठक मे जद्दोजहद के बीच बहुमत के आधार पर 31 करोड़ 37 लाख का बजट पास

चुनार मिर्जापुर।

नगरपालिका परिषद की प्रथम बैठक पालिका सभागार मे अध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में नोकझोक के बीच शुरू हुई। बैठक के प्रारंभ मे वर्ष 22/23 के आय ब्यय की शुरुआत होते ही भाजपा सभासदों ने जोरदार विरोध करते हुए किये गए ब्यय का ब्योरा मांगा तो मौजूद अधिकारी सकते मे आ गए।

मजे की बात यह है कि जनरेटर से पेयजल पर जनरेटर का खर्च पाच लाख का ब्यौरा देने पर सभासदों ने पूछाकि कितने घंटे और कहाँ कहाँ पैयजलआपूर्ती की गई जिसका जबाब नही मिल पाने पर भाजपा सभासदों ने नया बजट पास नही होने पर अडे रहै और कहनें लगे कि जबतक पिछला हिसाब नही मिलेगा तबतक नया बजट पास नहीं होगा केवल बर्तमान समय मे पेयजल संकट से जूझ रहें वार्ड मे सामान्य रूप से पेयजल आपूर्ति बहाल करायी जाय।

बावजूद जद्दोजहद के बीच बहुमत के आधार पर 31 करोड़ 37लआख का बजट पास हो गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ,सचिव/अधिशासी अधिकारी राजपति वैश, सफाई निरीक्षक लालमणि यादव, जलकल जेई सौरभ सिंह, लेखाकार शमशेर सिंह, लिपिक संतोष रावत, सभासद सुरेश यादव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, करतार सिंह, सुनिल यादव, पूजा पाल, संगीता सिंह, विट्टो देवी, किशन मोदनवाल, अवनीश राय, विकास कश्यप सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!