मिर्जापुर।
पूर्वांचल प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश से जुड़े रहे पत्रकार कामेश्वर पाल की सड़क दुर्घटना मे 18 नवंबर 2022 को दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। कामेश्वर पाल किन वजहों से हमारे संगठन से अलग होकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मे गए। न मैने जानने की कोशिश की, न कामेश्वर ने कभी बताया।
पूर्वांचल प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा ने बताया कि अचानक सड़क दुर्घटना में कामेश्वर पाल की दर्दनाक मृत्यु की खबर मिली। मैने दिवंगत पत्रकार कामेश्वर पाल की मृत्यु के बाद अपनी जिम्मेदारी का निर्बहन करते हुए उपजिलाधिकारी नीरज पटेल से निवेदन किया कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की पात्रता का परीक्षण कराकर दिवंगत कामेश्वर पाल के परिवार की सहायता सुनिश्चित कराएं। पटेल ने मेरे निवेदन का संज्ञान लिया।सारी औपचारिकताएं पूर्ण करा कर श्री पटेल ने आवेदन अग्रसारित कराया।
आज मुझे यह सूचना मिली कि कामेश्वर पाल की विधवा श्रीमती कौशिल्या देवी के खाते मे पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेज दी गई है। कामेश्वर पाल के पुत्र शशिकांत ने भी टेलीफोन पर मुझे अवगत कराया कि पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हो गई है।
उपजिलाधिकारी नीरज पटेल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं कि मेरे निवेदन का संज्ञान लेकर उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की और मृत पत्रकार कामेश्वर पाल के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिली।