मिर्ज़ापुर।
रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. जगदीश सिंह पटेल ने जिला कॉपरेटिव बैंक (मिर्जापुर/सोनभद्र) डायरेक्टर पद के लिए अपना नामांकन पत्र दो सेट मे दाखिल किया। इसके अलावा कुल 22 अन्य लोगो ने डायरेक्टर के लिए अपना नामांकन किया। बता दे कि डा. जगदीश सिंह पटेल को भाजपा ने चेयरमैन उम्मीदवार घोषित कर रखा है। नामांकन के उपरान्त सिटी क्लब सिविल लाइन स्थित नगर पालिका के प्रेक्षागृह सभागार मे आयोजित नामांकन सभा मे भाजपा नेताओ ने अपना विचार रखा।
रविवार को सुबह 8 बजे विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. जगदीश सिंह पटेल के निवास स्थान जमुई कलवारी से प्रस्थान कर नामांकन काफिला मिर्जापुर सिटी क्लब के लिए प्रस्थान किया। सिटी क्लब से नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी डा. जगदीश सिंह पटेल वरिष्ठ भाजपा नेताओ एवं जनप्रतिनिधिगण के साथ निकलकर नामांकन स्थल पहुचे।
नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच जिला सहकारी बैंक के निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू हो चुकी थी। जहा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक विंध्यधाम मिर्जापुर पंडित रत्नाकर मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के उपस्थिति मे पहुचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया।
इस अवसर पर डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि मैं केंद्रीय प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे कार्यकर्ता को सहकारिता के क्षेत्र में मिर्जापुर सोनभद्र जनपद के किसानों की सेवा के लिए अवसर प्रदान किया मेरा पूरा प्रयास है कि दोनों जनपद के किसानों को उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ ही आर्थिक रूप से उन्नत बनाने का कार्य कर सकूं।
जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर के 14 पदो हेतु 23 ने किया नामांकन
मिर्जापुर।
जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र के डायरेक्टर (प्रबंध समिति सदस्य) के 14 पदों के लिए रविवार को कुल 23 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
डायरेक्टर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निर्वाचन क्षेत्र एक चतरा से अलोपी चंद, निर्वाचन क्षेत्र दो जमालपुर से दिनेश सिंह एवं संतोष कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 3 दुद्धि से संतोष कुमार सिंह, झारखंडी एवं कन्हैयालाल, निर्वाचन क्षेत्र चार नगर से जगदीश प्रसाद सिंह ने दो सेट मे, निर्वाचन क्षेत्र 5 नारायणपुर से श्रीमती आभा देवी एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 6 पहाड़ी से श्रीमती जया सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 7 बभनी से अवधेश कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 8 मडिहान से हरिशंकर सिंह एवं नीलरतन सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 9 राबर्ट्सगंज से बलदेव सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 10 लालगंज से विपुल सिंह एवं श्याम कुमारी, निर्वाचन क्षेत्र 11 व्यक्तिगत से बृजभूषण सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 12 वृत्तिक क्षेत्र (1) विधि से अनिल कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 13 वृत्तिक क्षेत्र (2) कृषि से शिवमणि सिंह एवं घनश्याम सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 14 वृत्तिक क्षेत्र (3) वाणिज्य से सियाराम बिंद ने नामांकन किया।
19 को नामांकन पत्र की जांच, 20 को नाम वापसी, आवश्यक हुआ तो 22 को मतदान एवं मतगणना
निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय ने बताया कि नामांकन 18 जून को सुबह 10 से शाम चार बजे तक संपन्न हुआ। नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। वैध नामांकन पत्रों का प्रदर्शन दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इच्छुक प्रत्याशी 20 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक अनंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन और चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान 22 जून को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तथा मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी की जाएगी।
प्रतिनिधियों का चुनाव 23 जून को होगा
सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों में प्रतिनिधियों को भेजा जाता है। निर्वाचन आयुक्त के अनुसार चुनाव 23 जून को होगी। अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन सुबह 8.30 से नौ बजे तक होगा। सुबह 9.30 बजे तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं।इसके बाद निस्तारण 11 बजे तक, नामांकन 11 से दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 12.30 बजे, प्रदर्शन 1.30 बजे तक तथा नाम वापसी दो बजे तक होगा। मतदान आवश्यक होने पर दोपहर तीन से चार बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा उसी दिन ही की जाएगी।
सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहा है जिला प्रशासनः देवी प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर। जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पद हेतु नामांकन करने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने जिला सहकारी बैंक कलेक्ट्रेट में जाने के लिए रोक दिया गया। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट गेट नं0 5 पर पहुॅचकर जोरदार नारेबाजी की और नेताओं संग धरना दिया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के लोग तैनात रहे। घंटो जद्दोजहद के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर गेट खोला गया और डायरेक्टर पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह पटेल के अलावा आधा दर्जन लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया।