News

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की पहल पर बन रही है अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़के; निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने दिया था अधिकारियो को निर्देश

मीरजापुर।

अमृत योजना के अंतर्गत डाली जा रही पाइप लाइन और सीवर के कारण क्षतिग्रस्त हो रही नगर की सड़को को जल्द बनाने के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गंगा प्रदूषण के अधिकारियो से वार्ता कर जल्द ही सड़के बनाने का निर्देश दिया था।नपाध्यक्ष की पहल पर नगर की कई सड़को को बनाया और दुरुस्त किया जा रहा है।

नगर के नारघाट,त्रिमोहानी रोड पर खोदी गई सड़के को दुरुस्त करने के साथ ही मुकेरी बाजार वार्ड के बीएलजे रोड की सड़क को बनाया गया है। बता दे पालिका की कमान संभालते ही नपाध्यक्ष ने कई वार्डो का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वार्ड के रहवासियों द्वारा खोदी गई सड़के एवं उड़ते हुए धूल गुबार को लेकर शिकायत की थी।

उन्होंने तत्काल फोन वार्ता कर अधिकारियो से जल्द ही मार्ग दुरुस्त करने को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया था। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है की अमृत योजना के अंतर्गत खोदी जा रही है। सड़को को लेकर जनता द्वारा शिकायत की गई थी। गंगा प्रदूषण के अधिकारियो को जल्द से जल्द कार्य पूरा करते हुए क्षतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है, जिससे आवागमन दुरुस्त हो सके और जनता की समस्या का निवारण हो सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!