चुनार, मिर्जापुर।
भाजपा सरकार की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने प्रेसवार्ता कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में दिल्ली से भेजे जाने वाली धनराशि का 15 प्रतिशत ही गरीबों तक पहुंच पाता था लेकिन भाजपा सरकार में 100 प्रतिशत धनराशि गरीबों तक पहुंच रहा है।
सरकार ने कोविड काल में अल्प समय में लाखों लोगों के टीकाकरण करने के असंभव कार्य को संभव किया। पहले देश पश्चिम से दवाओं एवं टीकों के लिए निर्भर था लेकिन इस सरकार में स्वदेशी कोविड – 19 टीकें विकसित कर कई देशों को जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति भी किया है। वन नेशन वन राशनकार्ड से हर महीनें साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा परिवार लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर आपदा में देशवासियों के साथ खड़ा है, उनकी सेवा में दिन रात जुटा है।
उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, पेंशन, निः शुल्क राशन के साथ ही किसानों, दिव्यांगों के साथ अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है।
इसके साथ ही विधायक ने चुनार विधान सभा क्षेत्र में अपने छह वर्षो के कार्यकाल में खुद के प्रयास से केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से कराए गए प्रमुख कार्य मेडिया में मिनी स्टेडियम, शीतला धाम घाट का सौंदर्यीकरण, मेडिया में पावर हाउस का निर्माण, जमालपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय की स्वीकृति, चुनार रेलवे पर ओवर ब्रिज की स्वीकृति, चुनार में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, गांगपुर व रैपुरिया में पीपा पुल व सीखड, नरायनपुर, जमालपुर ब्लॉक अन्तर्गत विभिन्न सड़क, पुल व पुलिया के निर्माण के साथ ही विधान सभा में कुल 75 विकास कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, आलोक सिंह, विजय बहादुर सिंह, अभिलाष राय, संतोष कुमार गुप्ता, मन्नु साहनी आदि प्रमुख मौजूद रहे।