मिर्ज़ापुर।
विगत क्षेत्र पंचायत चुनाव मे बेटे गजेंद्र प्रताप सिंह को राजगढ ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित कराने के बाद इस वर्ष जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र के निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित डा. जगदीश सिंह पटेल के चेयरमैन (सभापति) बनने की राह बिल्कुल आसान हो गयी है और उनका चेयरमैन (सभापति) बनना तय है।
कुशल राजनीतिक व्यक्तित्व के धनी डा. पटेल के सामाजिक कार्यो का नतीजा है कि वह खुद निर्विरोध डायरेक्टर तो हुए ही, उनके साथ जिला सहकारी बैंक के 14 निर्वाचन क्षेत्र मे से दस डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित होने जा रहे है। जरूरत हुआ तो महज चार निर्वाचन क्षेत्र के डायरेक्टर के लिए ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी, लेकिन माना जा रहा है कि इन क्षेत्रो मे भी समझौता अवश्य होगा और निर्विरोध चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल बनेगे।
निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 19 उम्मीदवार है। जिसमे दस निर्वाचन क्षेत्रो मे केवल एक एक उम्मीदवार होने के कारण वहा के डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने की प्रक्रिया मे है। निर्विरोध डायरेक्टर मे निर्वाचन क्षेत्र एक चतरा से अलोपी चंद, निर्वाचन क्षेत्र चार नगर से डा. जगदीश प्रसाद सिंह पटेल, निर्वाचन क्षेत्र 6 पहाड़ी से श्रीमती जया सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 7 बभनी से अवधेश कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 8 मडिहान से हरिशंकर सिंह एवं नीलरतन सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 9 राबर्ट्सगंज से बलदेव सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 10 लालगंज से विपुल सिंह एवं श्याम कुमारी, निर्वाचन क्षेत्र 11 व्यक्तिगत से बृजभूषण सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 13 वृत्तिक क्षेत्र (2) कृषि से शिवमणि सिंह एवं घनश्याम सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 14 वृत्तिक क्षेत्र (3) वाणिज्य से सियाराम बिंद है।
इसके अलावा चार निर्वाचन क्षेत्र मे डायरेक्टर के लिए एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण चुनाव के आसार बन रहे है। यदि नाम वापसी नही हुई तो निर्वाचन क्षेत्र दो जमालपुर से दिनेश सिंह एवं संतोष कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 3 दुद्धी से संतोष कुमार सिंह, झारखंडी एवं कन्हैयालाल, निर्वाचन क्षेत्र 5 नारायणपुर से श्रीमती आभा देवी एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 12 वृत्तिक क्षेत्र (1) विधि से अनिल कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह के बीच मुकाबला हो सकता है।
निर्वाचन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि सोमवार को 14 निर्वाचन क्षेत्र के डायरेक्टर पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। नाम निर्देशन पत्रों के परीनिरीक्षण के उपरांत नाम निर्देशन पत्रों की सूची जारी कर दी गई है।
लकी साबित हो रहा जिला उपाध्यक्ष पद: एक नगर पालिका चेयरमैन बने, तो दूसरे सहकारी बैंक के चेयरमैन बनने की ओर
मिर्जापुर।
भारतीय जनता पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिलाङ उपाध्यक्ष का पद लकी साबित होता दिखाई पड रहा है। एक जिला उपाध्यक्ष को नगर पालिका परिषद मिर्जापुर का चेयरमैन निर्वाचित होने का अवसर मिला, तो दूसरे जिला उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र के चेयरमैन (सभापति) बनने जा रहे है। राजनीतिक जानकारो की माने तो लोग अब इस पद को अपना राजनीतिक कद बढाने का अवसर मानने लगे है।
इसे संयोग कहा जाय या फिर ‘नसीब अपना अपना’, बात चाहे जो भी हो। पर इतना तो तयं है कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को उनके सांगठनिक मेहनत का फल देते हुए हाईकमान ने मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद का उम्मीदवार घोषित किया और कार्यकर्ताओ की पार्टी कही जाने वाली भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग लाई और वे नगर पालिका मिर्जापुर के चेयरमैन भी निर्वाचित हुए।
केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने दूसरी बार भाजपा के मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष डा.जगदीश सिंह पटेल पर भरोसा जताते हुए जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र का चेयरमैन (सभापति) पद का उम्मीदवार घोषित किया। रविवार को पटेल ने अपने सैकडो समर्थको की उपस्थिति मे डायरेक्टर पद के लिए नामांकन किया। खुद तो निर्विरोध हुए ही, उनके सहित 10 डायरेक्टर निर्विरोध हो गये है। 14 मे से दस निर्वाचन क्षेत्र मे निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद महज चार निर्वाचन क्षेत्र मे चुनाव हो सकता है। बहरहाल जो भी हो राजनीतिक जानकारो की माने तो जिला उपाध्यक्ष डा जगदीश सिंह पटेल का डीसीबी का चेयरमैन बनना तयं है।