विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
72 वे सस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोहरा महिला प्रशिक्षण संस्थान दूधनाथ चुंगी के तत्वावधान मे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इम्तियाज खान ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से शिक्षको एवं बच्चो ने झण्डे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जिसे लोगो ने सराहा।
इस अवसर पर प्रबंधक नीलू खान, अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रईसा बेगम, बालकृष्ण पाण्डेय, सोनल यादव, साहरूख खान, विक्की, साहिना परविन, जैनब आदि स्टाफ सहित सभी बच्चे मौजूद रहे। अंत मे संस्थान की प्रबंधक नीलू खान ने आगत अतिथियो के प्रति आभार जताया।
इसी के साथ ही कंतित स्थित एमजे गर्ल्स कालेज मे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नीलू खान के द्वारा किया गया। बच्चो द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत नाटक एकांकी आदि प्रस्तुत कर लोगो को देश भक्त भावना से झकझोर दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया।