मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जाती है इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन हेतु अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है ।
थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-35/2023 धारा 147,323,504,452,342,307,34,427 भादवि, 3(1)द,ध व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर-परमानन्द कुशवाहा द्वारा की जा रही थी ।
न्यायालय द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बार-बार आदेश दिया गया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुए । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.सुधाकर उर्फ अनिल सिंह पुत्र वितासु उर्फ त्रिवेणी सिंह, 2.जसवन्त सिंह पुत्र सुधाकर सिंह, 3.सिलवन्त सिंह पुत्र सुधाकर सिंह निवासीगण ग्राम अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर के विरूद्ध न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, मीरजापुर के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल अतुल कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।