News

जिला सहकारी बैक लिमिटेड सभापति निर्वाचन: नाम वापसी के बाद 11 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए

मिर्जापुर। 

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर सोनभद्र के डायरेक्टर पद के लिए नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के बाद अंतिम नाम निर्देशन पत्र की सूची चुनाव अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने जारी कर दी है। ये सभी 11 डायरेक्टर प्रतिनिधि चेयरमैन (सभापति) के निर्वाचन मे प्रतिभाग करेंगे।

अब निर्विरोध डायरेक्टर मे निर्वाचन क्षेत्र एक चतरा से अलोपी चंद पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद प्रतिनिधि रामगढ सहकारी समिति, निर्वाचन क्षेत्र तीन दुद्धी से संतोष कुमार सिंह पुत्र तीरथराज प्रतिनिधि विसरेखी साधन सहकारी समिति,

निर्वाचन क्षेत्र चार नगर से डा. जगदीश प्रसाद सिंह पटेल पुत्र सोते सिंह प्रतिनिधि मिर्जापुर केन्द्रीय स उ भंडार, निर्वाचन क्षेत्र 6 पहाड़ी से श्रीमती जया सिंह पत्नी प्रणेश प्रताप सिंह प्रतिनिधि सिधोरा सहकारी समिति, निर्वाचन क्षेत्र 7 बभनी से अवधेश कुमार सिंह स्व यग्य नारायण सिंह प्रतिनिधि सोनान्चल उपभोक्ता साधन सहकारी समिति लिमिटेड खाडपाथर, निर्वाचन क्षेत्र 8तय मडिहान से हरिशंकर सिंह पुत्र लालजी सिंह प्रतिनिधि सोनपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति, निर्वाचन क्षेत्र 9 राबर्ट्सगंज से बलदेव सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह प्रतिनिधि ओइनी मिश्र साधन सहकारी समिति, निर्वाचन क्षेत्र 10 लालगंज से विपुल सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह प्रतिनिधि सुखडा सहकारी संघ, निर्वाचन क्षेत्र 11 व्यक्तिगत से बृजभूषण सिंह पुत्र स्वर्गीय रघुवंश सिंह प्रतिनिधि राजस्थान इंटर कालेज वे भो समिति लिमिटेड, निर्वाचन क्षेत्र 13 वृत्तिक क्षेत्र (2) कृषि से शिवमणि सिंह पुत्र मुकुट बिहारी प्रतिनिधि कोलना सहकारी श्रम संविदा समिति, निर्वाचन क्षेत्र 14 वृत्तिक क्षेत्र (3) वाणिज्य से सियाराम बिंद पुत्र रामहर्ष बिन्द प्रतिनिधि घुरहूपटटी किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड है।

 

तीन निर्वाचन क्षेत्र मे डायरेक्टर के लिए आवंटित किये गये चुनाव चिन्ह
नाम निर्देशन वापस लेने की तिथि बीतने के उपरान्त आज मंगलवार को तीन निर्वाचन क्षेत्रो मे मतदान हेतु चुनाव चिन्ह जारी किये गये। निर्वाचन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि
निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो जमालपुर के डायरेक्टर के लिए दिनेश सिंह पुत्र नरसिंह प्रतिनिधि भुईली सहकारी संघ को चुनाव चिन्ह शेर एवं संतोष कुमार सिंह पुत्र अभिमन्यू सिंह प्रतिनिधि चौकिया क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति को चुनाव चिन्ह कार आवंटित किया गया।

निर्वाचन क्षेत्र संख्या पाच नरायनपुर के डायरेक्टर के लिए श्रीमती आभा देवी पत्नी बालेश्वर सिंह प्रतिनिधि कैलहट सहकारी समिति को चुनाव चिन्ह शेर, श्रीमती प्रतिभा सिंह पत्नी सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रतिनिधि घाटमपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति को चुनाव चिन्ह कार आवंटित किया गया है। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र 12 वृत्तिक क्षेत्र (1) विधि से डायरेक्टर के लिए अनिल कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह प्रतिनिधि घुरहूपटटी किसान सहकारी समिति को चुनाव चिन्ह शेर एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र रामकपिल सिंह प्रतिनिधि घाटमपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति को चुनाव चिन्ह कार आवंटित किया गया।

तीनो बीजेपी कैंडीडेट जीते, तो निर्विरोध सभापति होगे डा. जगदीश सिंह पटेल 
जिला सहकारी बैंक के जिन तीन निर्वाचन क्षेत्र मे मतदान के लिए मंगलवार को चुनाव चिन्ह जारी किये गये है। शेर और कार के बीच घमासान मे यदि डा जगदीश सिंह पटेल के पक्ष के डायरेक्टर निर्वाचित हुए तो चेयरमैन (सभापति) पद के लिए निर्वाचन नही होगा और श्री पटेल निर्विरोध निर्वाचित चेयरमैन होगे। ऐसा नही हुआ, तो चेयरमैन पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करनी पड सकती है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!