News

जीआईसी परिसर महुवरिया में 9 वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक हजार लोग आज करेंगे योग

मिर्जापुर। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मार्ग निर्देशन में स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया परिसर में लगभग एक हजार लोगो के योगाभ्यास करने की तैयारी करायी जा रही हैं। तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुये जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ श्रीकान्त रजक ने बताया कि आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय 09 वां योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर योग दिवस में प्रतिभाग किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त जनपद के सांसद राज्यसभा राम सकल व अरूण सिंह, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह, चुनार अनुराग पटेल, मझवा डाॅ विनोद बिन्द, छानबे रिंकी कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित सभी जनपदीय अधिकारियों को योग दिवस में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया हैं। उन्होने बताया कि योगाभ्यास के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!