मिर्ज़ापुर।
योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है वैश्विक स्तर पर भारत की ब्रांडिंग करना और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बनाना। इसी क्रम में आज 21 जून 2023 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, मिर्ज़ापुर ने इस योग दिवस को “योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम”थीम के साथ मनाया जिसका मुख्य केंद्र था- शारीरिक-मानसिक फिटनेस और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता देना तथा सतत विकास के लिए अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की आवश्यकता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.बी. कमल, प्राचार्य, MVAS मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर थे। विशिष्ट अतिथि होमगार्ड जिला कमांडेंट बी के सिंह थे। नागेंद्र शंकर सहायक विजिटिंग असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से योगाभ्यास के उद्देश्यों को उजागर किया। श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल-एक प्रमाणित योग शिक्षक और आहार विशेषज्ञ ने एकाग्रता को मजबूत करने के लिए कुछ आसनों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रिया गुप्ता ने किया। सुश्री सारिका श्रीवास्तव, सुश्री शिवांगी शिवम लायल, बीएन सिंह, प्रिंस कुमार, विक्रम सिंह और आयोजन समिति के अन्य सदस्य ने इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से संयोजित किया।
डॉ. आर.बी. कमल ने अपने संबोधन में शरीर में, ऑक्सीजन और पानी के संतुलन की आवश्यकता पर (विशेष रूप से गर्मियों में,) जैसे बिंदुओं पर चर्चा किया। उन्होंने दैनिक दिनचर्या के माध्यम से शरीर की गति को बनाए रखने के विभिन्न तरीकों के बारे में बात किया। प्रो. डॉ. जीशान अमीर ,डॉयरेक्टर GBAMS ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को तनाव मुक्त और शांतिपूर्ण बनाने के लिए योग की भावना को समझना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ ओ. पी.गुप्ता, डॉ .राजीव अग्रवाल ,एवम् समस्त एम. बी. ए ,बी. बी. ए छात्र उपस्थित रहे।