मिर्जापुर।
राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून भारतीय संस्कृति की एतिहासिक धरोहर ‘योग’ मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं। विश्व योग दिवस के अवसर पर मेरा सभी देशवासियों से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं। योग दिवस मोहनपुर पहाड़ी पर सभी मंडल के पदाधिकारियों के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पांडेय जी रहे। युवा मंडल अध्यक्ष राकेश दुबे जी कौलेश्वर मौर्य जी रहे। सुरेकापुरम कॉलोनी बथुआ मिर्ज़ापुर में डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए योग करवाया एवं स्वस्थ रहने के लिए संयमित आहार लेने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इसमें प्रमुख रूप से श्री प्रकाश अग्रवाल, शानू सिंह, संस्कार अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, मधुलिका, अमृता व तान्या उपस्थित रहें!