पाल्क संस्था की ओर से विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य मे प्रतियोगिता का आयोजन
पाल्क संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में आज लालडिग्गी स्तिथ संस्था के प्रांगण में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सामान्य परिवार में जीवन यापन करने वाले बच्चों ने अपनी सुरीली आवाज व सुर ताल में गाना गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जान डाल दी और अपनी आवाज से यह साबित किया कि यदि इनको प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो वह अपनी चमक बड़े मंच पर बिखेर सकती है, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य विश्वकर्मा, दिर्तिय स्थान पूर्वी गुप्ता, तृतीय स्थान गुड़िया सोनी, चतुर्थ स्थान पर परी केशरी, पांचवा स्थान दिव्या प्रजापति रही, सभी विजयी प्रतिभागिओं की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अजीता श्रीवास्तव पद्म श्री ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया साथ में योग दिवस पर एक गाना भी गाया, कार्यक्रम में विशेष सहयोग अरविंद केशरवानी जी का रहा जिन्होंने बच्चों कों संगीत सिखाया, और अल सैफ सर ने बच्चों कों गिटार बजाना, कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल, सदस्य रिया रैदानी, तुषार विश्वकर्मा, प्रवीण मौर्य, पवन शर्मा, आरती यादव, पूर्णिमा गुप्ता, शिवानी, राधा, सोनम, रितु, आर्य, प्रदीप, हिमांशु, शरद, शिवांश आदि शामिल रहे