मिर्जापुर। मिर्जापुर नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को लालडिग्गी स्थित कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए 15वें वित्त के नौ करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने सभासदों से वार्डों में विकास कार्य के लिए दो दिन के अंदर प्रस्ताव भी देने के लिए कहा है।
पहली बैठक में परिचय के बाद सभासदों ने मुद्दे उठाना शुरू कर दिया। अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने 15वें वित्त के 3.64 करोड़ के एक प्रस्ताव तथा 5.43 करोड़ रुपये से कार्य कराने के लिए एक अन्य प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया। जिसे पारित कर दिया गया।
इसके साथ ही अध्यक्ष ने सभी सभासदों से भी उनके वार्डों में
विकास कार्य कराने के लिए दो दिन के अंदर प्रस्ताव देने के लिए कहा उन्होंने सभासदों से कहा कि कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये से कार्य कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें, ताकि उस पर विचार कर कार्य कराए जा सकें।
उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटर में कूड़ा छांटने के बाद उसे
बेचा जाना चाहिए और इस कार्य के लिए कूड़ा बीनने वाली महिलाओं को लगाया जाना चाहिए, ताकि उनको पारिश्रमिक भी मिल सके। बैठक में गो आश्रय स्थल के गोबर के निस्तारण पर भी विचार किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि लेबर कालोनी में एक चिल्ड्रेन पार्क बनवाया अंगद गुप्ता ने किया।
इसी बीच सभासदों ने कहा कि नगर में सप्ताह में हर दिन सफाई, होती थी, लेकिन अब केवल 26 दिन ही होती है जबकि यह आवश्यक सेवा है। सभासदों ने प्रतिदिन साफ-सफाई की मांग की। इसी प्रकार पेयजल समस्या व अन्य मुद्दे उठाए गए। गणेशगंज वार्ड के निर्दल सभासद शिवकुमार ने इस मुद्दे को संवेदनशील बताया। बैठक में अधिशासी अधिकारी नालियों के निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसको नकार दिया गया। बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र सहित सभी सभासद मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने किया।