मिर्जापुर।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर-सोनभद्र के भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार डा. जगदीश सिंह पटेल को बैंक का चेयरमैन निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वही विपुल सिंह को निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने जिला सहकारी बैंक सभाकक्ष मे नवनिर्वाचित सभापति यानिकि चेयरमैन एवं उपसभापति को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल बहादुर सिंह, हरिशंकर सिंह पटेल, पूर्व विधायक तीर्थ राज, पंकज सिंह चंदेल, प्रणेश प्रताप सिंह, सभासद नीरज गुप्ता, राजगढ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वबलाक प्रमुख दिनेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, कौशल श्रीवास्तव सहित तमाम भाजपा नेताओ ने उन्हे माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई दी।
बता दे कि निर्धरित समय के अनुसार डा जगदीश सिंह पटेल ने अपने प्रस्तावक समर्थक एवं वरिष्ठ भाजपाजनो के साथ जिला सहकाारी बैक पहुचकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गुरुवार को संपन्न हुए डायरेेक्ट के चुनाव मे मिर्जापुर सोनभद्र के कुल 14 निर्वाचन क्षेत्र से जगदीश सिंह पटेल सहित 12 डायरेक्टर भाजपा के निर्वाचित हुए थे, जबकि सपा के केवल दो डायरेक्टर विजयी हुए थे। लिहाजा निर्विरोध निर्वाचन तयं था।
शुक्रवार को दोपहर निर्वाचन अधिकार नेे डा जगदीश सिंह पटेल के चेयरमैन पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए सभापति और उपसभापति दोनोंं को जीत का प्रमाण पत्र सौपा।
बता दें कि निर्विरोध नवनिर्वाचित चेयरमैन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा जगदीश सिंह पटेल शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय काम करने के लिए जगदीश सिंह को मिर्जापुर का मालवीय भी कहा जाता है। इन्हे जनसेवा और जनसरोकारो से जुडे रहने के कारण इन्हे विन्ध्य भूषण की भी उपाधि दी गयी है। इनके पुत्र गजेंद्र सिंह राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख भी हैं।
सभापति डा जगदीश सिंह पटेल, विपुल सिंह उपसभापति एवं 11 निर्विरोध प्रतिनिधि निर्वाचित
निर्वाचन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि सभापति डा जगदीश सिंह पटेल, उपसभापति विपुल सिंह निर्वाचित हुए। इसके साथ ही प्रतिनिधि के लिए उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैक लिमिटेड लखनऊ के लिए बृजभूषण सिंह एवं लाल बहादुर, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के लिए बल्देव सिंह, दी काशी सहकारी चीनी मिल्स औराई के लिए महानारायण दूबे, प्राविन्सियल कोआपरेटिव यूनियन पीसीयू लखनऊ के लिए उपेन्द्र प्रकाश सिंह, कोआपरेटिव टेक्स टाइल्स मिल्स बुलंदशहर के लिए अलोपी चंद, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड मिर्जापुर के लिए चंद्रजीत एवं वीरेन्द्र कुमार, दुद्धी सहकारी संघ दुद्धी के लिए संतोष कुमार सिंह एवं राजेश कुमार एवं उत्तर प्रदेश सहकारी प्रक्रियण एवं तिलहन विकास संघ लिमिटेड के लिए राजीव द्विवेदी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
किसान एवं निर्बल वर्ग की आय को अधिक से अधिक बढाकर उन्हे आर्थिक उन्नत बनाएंगे: डा जगदीश सिंह पटेल
नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉक्टर जगदीश पटेल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की स्थापना काल से लेकर अब तक के सभी लोगों को नमन और प्रणाम करते हुए केंद्रीय प्रदेश एवं जिले के नेतृत्व को धन्यवाद दिया कि आज एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को चेयरमैन बनने का अवसर मिला। कहा कि धन्यवाद देता हूं जिन कार्यकर्ताओ के लगातार अथक प्रयास से मैं निर्विरोध निर्वाचित हुआ।
कहाकि प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने जो संकल्प लिया है, उसी के पदचिन्ह पर चलता मैं भी संकल्प लेता हूं पहले जो कुछ हुआ है उससे हटकर आगे मिर्जापुर सोनभद्र दोनों जनपद के किसानों को ऋण के माध्यम से और उनके विकास में रूप में अपना योगदान अंतिम पायदान तक बैठे किसानो को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पहुचाने का काम करूगा। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर जी से मिलकर अनुरोध करूंगा कि सहकारिता के क्षेत्र में मिर्जापुर सोनभद्र जिला सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास करें। मैं उनसे शीघ्र मुलाकात भी करूंगा। कहाकि किसानों को एवं सम्मानित बंधुओं को किसानों के लिए पूर्णरूपेण अपना योगदान दूंगा, ताकि किसान एवं निर्बल वर्ग की आय को अधिक से अधिक बढाकर उन्हे आर्थिक उन्नत बनाया जा सके।