0 गांव के स्वर्णिम इतिहास में प्रधान आये आगे
मिथिलेश अग्रहरि, पड़री(मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी रामपाल की अध्यक्षता में मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत समस्त ग्राम प्रधानों,पंचायत प्रतिनिधियों व विकास कर्मियों के साथ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक कुमार व जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार जायसवाल रहे। कार्यक्रम के शुरुवात में विकास कर्मियों व प्रधानों ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को माँ विंध्यवासिनी का चलचित्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलन किया। बैठक में मेरा गांव मेरा गौरव मिर्ज़ापुर गौरवपूर्ण इतिहास से स्वर्णिम भविष्य की ओर मुख्य केंद्र बिन्दु रहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने गांव के प्रधानों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गांव की धरोहर इतिहास, धरोहर महत्व, स्वच्छता मे आस्था, स्वास्थ्य चक्र, प्रेरणा गंगा के साथ ही साथ ज्ञान गंगा कुल छः बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की सबसे पहले हम गांव को जानते है उसके बाद प्रदेश व देश इसलिए गांव के बच्चों व लोगो को जनाना व बताना जरूरी है। गांव के बच्चे व लोगो मे छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने में आप लोगो की अहम भूमिका होगी।
उन्होने कहाकि गांव के जो मूल गौरव है जिसके ऊपर गांव गौरवान्वित होता है उनके बारे में कलाकृतियों के माध्यम से गांव को जागरूक करे। गाँवो में बच्चों को पढ़ाई के शिक्षा के साथ अन्य शिक्षा व संस्कारो के लिए पुस्तकालय बनाये।महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में विशेष जोर दिया जाए। गांव के बच्चों का जिस क्षेत्र में रुचि हो उनको उस क्षेत्र में प्रेरित करे ताकी वो अपने लक्ष्य तक पहुँच सके। गांव को सुंदर बनाए ताकि हम आपके गांव के तस्वीर को दिल्ली तक पहुँचाये तथा प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात में आपके गांव की बात करे। गांव के विकास के बारे में सभी लोगो को आगे आना होगा जो गांव मेरा गांव मेरा गौरव में बेहतर प्रदर्शन करेगा उनको आठ चीजो से पुरस्कृत किया जाएगा।
डीएम ने कहाकि समय समय पर आप कम से कम एक दो बार गांव महोत्सव करे और उसमें गौरवशाली लोग प्रतिभाग करे जिससे गांव का अच्छा माहौल बने। गांव का विकास होगा तो देश का विकास होगा। इसी तरह सीडीओ श्री बीएस लक्ष्मी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी समेत अन्य मंचासीनो ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द, राकेश यादव, प्रिया दुबे, रितु सिंह, गुंजा सिंह समेत अन्य प्रधान व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण मिश्र समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख इन्द्रबहादुर पांडेय एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक श्रीवास्तव ने किया।