News

भिन्न-2 पंचायत भवनों सहित अन्य स्थानों से चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश; 6 शातिर चोर गिरफ्तार, अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख की चोरी की सामान बरामद

मिर्जापुर।

विभिन्न थाना क्षेत्रों के पंचायत भवनों में हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश के क्रम में थाना अदलहाट, अहरौरा, स्वाट/सर्विलांस तथा एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।

शनिवार को मुखबिर की पर क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में गठित थाना अदलहाट व अहरौरा, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग करते हुए मौके से पिकअप वाहन एवं उसके पीछे-पीछे चल रही संदिग्ध मोटरसाइकिल के वाहन चालक तथा अन्य सवार को पुलिस हिरासत में लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, विशाल बिन्द पुत्र लक्ष्मण बिन्द निवासी यशवन्त सिंह का पूरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, गोविन्द पुत्र हीरालाल निवासी धोबही थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, गंगाराम पुत्र स्व0लालता बिन्द निवासी कन्हैया का पूरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, मुकेश कुमार गौंड पुत्र स्व0रामनरेश निवासी बौरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली एवं कमला बिन्द पुत्र स्व0मुखलाल निवासी धपरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा वाहन पिकअप पर जनपद मीरजापुर, चन्दौली, भदोही व वाराणसी के विभिन्न पंचायत भवनों सहित अन्य स्थानों से चोरी किया हुआ सामान लदा होना बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त पिकअप वाहन में लदी सामानों पर से प्लास्टिक का आवरण हटवाकर देखा गया तो पिकअप पर लदी हुई विभिन्न कम्पनीयों की बैटरी, इन्वर्टर, कम्प्यूटर उपकरण (मॉनीटर, CPU, UPS, की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर मशीन, साउण्ड बॉक्स व छोटा स्पीकर), सोलर प्लेट, गैस सिलेण्डर, पानी की टंकी व कुर्सी बरामद हुई।

गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-136/2023 धारा 411, 414, 34 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्याः UP67AT9747 व मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP67AE5540 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका एक गैंग है जो जनपद मीरजापुर, भदोही, चन्दौली व वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत भवनों सहित अन्य स्थानों से बैटरी, इन्वर्टर, सोलर प्लेट, कम्प्यूटर उपकरण सहित अन्य सामानों की चोरी करने का काम करते हैं। विगत् कुछ माह पूर्व जनपद मीरजापुर के थाना अदलहाट, चुनार, जमालपुर व अहरौरा क्षेत्र में स्थित पंचायत भवन, प्राइमरी विद्यालय, सामुदायिक भवन, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य स्थानों पर चोरी किये हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दिन में मोटरसाइकिल से क्षेत्र में रेकी करते है तथा रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से सामानों की चोरी करते हैं । चोरी की सामानों को मौके से ले जाने एवं बेचने में पिकअप वाहन उपरोक्त का इस्तेमाल करते हैं।

इनके पास से जनपद मीरजापुर तथा चन्दौली के विभिन्न थाना क्षेत्र के 11 स्थान पर हुई चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक-माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक-राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!