News

पालिका प्रशासन ने डेढ़ किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर तीन हजार रुपए जुर्माना वसूला; खरीदारी करने के लिए घरों से कपड़े के थैले साथ लेकर आएं: ईओ 

विकास चंद्र, अहरौरा (मिर्जापुर)।

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अहरौरा नगरपालिका कर्मियों ने दिन शनिवार को दुकानदारों से डेढ़ किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर लगभग तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गए और साथ ही प्लास्टिक यूज न करने की निर्देश भी दिया।

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पालिका कर्मियों ने शनिवार को लगभग पांच दुकानदारों से 1.500 किग्रा प्लास्टिक जब्त लगभग तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

नगर के नई बाजार (चुंगी) मोहल्ला में चलाए गए अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। ईओ रामदुलार यादव ने कहाकि शासन की मंशा मुताबिक अभियान आगे भी जारी रहेगा लोगों को चाहिए कि दुकानों, फड़ ठेले फेरी वाले से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान न लें। पर्यावरण की सेहत के लिहाज से बहुत जरूरी है कि खरीदारी करने के लिए घरों से कपड़े के थैले साथ लेकर आएं। इस ओर खुद जागरूक बने, और लोगों को भी जागरूक कर नगर पालिका प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान सफाई प्रभारी नीतीश कुमार, मृत्युंजय कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार दर्शन सिंह आदि नपाप कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!