मिर्जापुर।
के बी पी जी कालेज व जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मीरजापुर और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पटेहरा कलां मीरजापुर के मध्य शोध, अकादमिक एवं प्रशिक्षणिक कार्यों के क्षेत्र में उन्नयन व विकास हेतु पारस्परिक सहयोग के लिए सर्वसम्मति से शनिवार को प्राचार्य के बी पीजी कॉलेज प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह व प्राचार्य जीडी बिनानी प्रोफेसर वीना सिंह और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य प्रतिनिधि (डायट प्रवक्ता) डॉ मनोज कुमार सिंह के द्वारा समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया गया।
गौरतलब है कि के बी पीजी कालेज व जीडी बिनानी पीजी कॉलेज और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पटेहराकलॉ, मीरजापुर के तीनों संस्थान शोध के उन्नयन व विकास में एक दूसरे का सहयोग करने के उद्देश्य से तीनों संस्थान अकादमिक एवं प्रशिक्षणिक कार्यों में सहयोग प्रदान करेगें और शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षण अधिगम शिक्षा तकनीकी, नवीन विधाओं से अपने को परिमार्जित करेगें। यह समझौता ज्ञापन वर्ष 2023-24 के लिए मान्य होगा।