News

पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर ईओ को सौपा ज्ञापन, दो दिन का दिया अल्टीमेटम

चुनार, मिर्जापुर।

नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत लाल दरवाजा, उस्मानपुर, स्टेशन रोड़, महुवरिया, बहरामगंज, दरगाह शरीफ आदि मुहल्ले के वाशिन्दो ने शनिवार को सभासद गौतम जायसवाल के नेतृत्व मे पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर नगरपालिका पहुँचकर अधिशासी अधिकारी राजपति वैश को पत्रक सौपा। कहा कि दो दिन मे पेयजल आपूर्ति ब्यवस्था नही सुधरी, तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए वाध्य होगे।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर मे पेयजल संकट गहराया है, क्योंकि समय से लगातार विजली आपूर्ति नही मिल पा रही है और कुछ पंप व हैण्डपम्प का बोर फेल हो चुका है। पुनः री बोर की आवश्यकता है यथाशीघ्र नगर मे पेयजल आपूर्ति  सुचारू रुप से की जाएगी।

इस दौरान जल कल अभियंता सौरभ सिंह, सफाई निरीक्षक लाल मणि यादव,  प्रधान लिपिक शैलेष यादव, भाजपा पदाधिकारी चन्द्रहाश गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, सभासद विजय बहादुर बिंद, किशन मोदनवाल, अविनाश राय, पूर्व सभासद राजेन्द्र प्रजापति, समर्थ सिंह पटेल, अमन गुप्ता, समाज सेवी राजेश चौहान, संजय सोनकर सहित दर्जनो नगरवासी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!