News

मीरजापुर जिला योजना समिति के कुल तीन पदो अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनारक्षित वर्ग महिला की तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

मीरजापुर।

राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु जनपद मीरजापुर में कुल तीन पद जिसमें 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति तथा 01 पद अनारक्षित वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

उक्त के क्रम में निर्धारित तिथि दिनांक 17.06.2023 को नगर पालिका परिषद मीरजापुर से अनारक्षित वर्ग महिला से 01 नामांकन पत्र, नगर पालिका परिषद अहरौरा से अनुसूचित जाति से 01 नामांकन पत्र, नगर पालिका परिषद अहरौरा से अन्य पिछड़ा वर्ग से 01 नामांकन पत्र तथा नगर पालिका परिषद चुनार से अन्य पिछड़ा वर्ग से 01 नामांकन पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग में कुल 02 नामांकन पत्र) प्राप्त हुआ। नामांकन वापसी हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 21.06.2023 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक कोई भी नामांकन वापसी हेतु आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।

उक्त के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, से दिशा-निर्देश माँगा गया। आयोग के द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1999, उवप्रव जिला योजना समिति नियमावली, 2008 (यथा संशोधित), आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें। तद्नुक्रम में आयोग के द्वारा निर्देशित किया है कि जहाँ जिले में नगरीय निकायों से निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या नगरीय निकायों की संख्या के बराबर अथवा कम है वहाँ किसी भी नगरीय निकाय से एक से अधिक सदस्य निर्वाचित नहीं किया जायेगा।

नगर पालिका परिषद मीरजापुर से अनारक्षित वर्ग महिला से 01 नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण श्रीमती सरितां गुप्ता पत्नी श्री किशन कुमार गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद अहरौरा से अनुसूचित जाति से 01 नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण श्रीमती सीमा देवी पत्नी श्री मंगरु निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। नगर पालिका परिषद अहरौरा में अनुसूचित जाति का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने के फलस्वरुप नगर पालिका परिषद अहरौरा अनुसूचित जाति से संतृप्त हो गया है।

चूंकि आयोग के पत्र दिनांक- 22.06.2023 के निर्देशानुसार एक नगरीय निकाय से एक सदस्य को ही निर्वाचित किया जा सकता है। अतएव नगर पालिका परिषद अहरौरा से अन्य किसी प्रत्याशी को निर्वाचित नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद अहरौरा से अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु संजय जायसवाल का नामांकन पत्र औचित्य विहीन होने के कारण मतदान कराये जाने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।

उपरोक्तानुसार नगर पालिका परिषद मीरजापुर से अनारक्षित वर्ग महिला हेतु श्रीमती सरिता गुप्ता पत्नी श्री किशन कुमार गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद अहरौरा से अनुसूचित जाति हेतु श्रीमती सीमा देवी पत्नी श्री मंगरु तथा नगर पालिका परिषद चुनार से अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु श्री विजय बहादुर पुत्र श्री जगरनाथ निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!