हलिया, मिर्जापुर।
ब्लाक मुख्यालय सभागार में शनिवार को मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पूर्वजों के गौरवपूर्ण इतिहास तथा धरोहरों को सहजने की ग्राम प्रधानों से अपील की कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम व सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ब्लाक प्रमुख देवी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित किया जाए मीरजापुर जनपद में शक्ति का निवास है।वह चाहे मां विंध्यवासिनी का मंदिर हो या मां शीतला गड़बड़ा धाम का मंदिर हो।
गांव के धरोहर इतिहास, पावन-वर्तमान, उड़ान को संरक्षित करने के लिए शिलापट्ट पर उनको संरक्षित करना है।जिस पर गांव को गर्व है और इससे पूरा गांव जुड़ता हैऔर गांव को अभिमान हो।इसके लिए गांव में महोत्सव का आयोजन कर ग्रामीणों को गाँव के इतिहास के बारे में बताएं।
महोत्सव में पूरे गांव के लोगो को जोड़ना है।सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ादान स्थापित कराने का अनुरोध किया।महिलाओं को माहवारी के समय बीमारियों से बचाव के लिए सबसे सस्ती सैनेटरी पैड उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी कीमत तीन रुपये होगी इसके लिए नरायनपुर ब्लाक में समूह के महिलाओं द्वारा सेनेटरी पैड तैयार किया जा रहा है।
उड़ान के तहत ऐसे लोगो को चयनित करना है जिन्होंने गांव में अच्छा काम किया हो।डीएम ने प्रधानों से गांव में पुस्तकालय बनाए जाने के लिए कहा जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके । गांव के लोगो को शिक्षा के लिए अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराई जा सके।जिन ग्राम पंचायतों में बजट की समस्या आ रही हो वह लोग गांव में पीपल के वृक्ष के नीचे आलमारी रखकर पुस्तकालय की शुरुआत करें।जिससे गांव के बच्चों को अच्छी संस्कार मिल सके।
इन तीनों बिंदुओं पर मेरा गांव मेरा गौरव के तहत कराए गए कार्यों का मुल्यांकन कराया जायेगा जिन ग्राम पंचायतों में तीनों बिंदुओं पर बेहतर कार्य करेगी उन्हीं सम्मानित किया जायेगा साथ ही इनाम के रुप में अष्टभुजा केंद्र जिसमें कम्प्यूटर लैब,आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस,माइक्रो स्कोप,सर्किऊ कीट,वीआर हेडसेट, थ्री डी प्रिंटर,ड्रोन एसेंबली, रोबोट कीट दिया जायेगा।
इस दौरान एसडीएम बीएल सरोज, डीपीआरओ अरविंद कुमार, बीडीओ कुलदीप कुमार,ज्वाइंट बीडीओ श्रीराम एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.कामेश्वर तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ग्राम प्रधान कौशलेन्द्र गुप्ता ,संजय सिंह, अरूण मिश्र, बृजेन्द्र पांडेय, विनोद सिंह, शिव गोविन्द चौरसिया,लालबहादुर पाल आदि मौजूद रहे।