News

तीन जुलाई तक होगा राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश

मिर्जापुर।

प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 जून से शुरू हो गई है ,जो 03 जुलाई 2023 की रात्रि 12:00 बजे तक संचालित रहेगी।अंतिम तिथि 3 जुलाई 2023 निर्धारित है।ऑनलाइन आवेदन में यदि गलती हो तो उसे सुधारने के लिए 2 दिन (48 घंटे) का समय मिलेगा। आईटीआई में प्रशिक्षण अगस्त से शुरू होना है।

आवेदन के साथ ही प्रवेश पंजीकरण शुल्क सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 250रु और एससी एसटी के लिए 150रु है। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकेगा ।अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने संबंधित जानकारी वेबसाइट  http://www.scvtup.in  पर उपलब्ध है।

जनपद में राजकीय आईटीआई की संख्या 03 है जो बथुआ सदर मिर्जापुर, छांनबे एवम जमालपुर चुनार में है।राजकीय आईटीआई में कुछ व्यवसाय डीएसटी एवम कुछ नॉन डीएसटी के अंतर्गत है।डीएसटी के अंतर्गत आने वाले दो वर्षीय व्यवसाय में  प्रशिक्षार्थियों को 6 महीने तथा एक वर्षीय व्यवसाय में 3 महीने के लिए इंडस्ट्रीज में प्रशिक्षण की सुविधा मिलती है।निजी आईटीआई की संख्या 61 है।प्रवेश संबंधित किसी समस्या के लिए नजदीकी आईटीआई से संपर्क किया जा सकता है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!