मिर्जापुर।
देश में संक्रामक दृष्टिकोण से प्रथम स्थान प्राप्त टीबी जैसे गंभीर बीमारी को समाज से पूर्ण रूप में समाप्त करने हेतु शासन स्तर से जहां लगातार जी तोड़ मेहनत किया जा रहा है। अब वहीं इस समस्या से निजात पाने हेतु समाज के तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा भी आगे आना शुरू कर दिया गया हैं।
उपरोक्त क्रम में ही विगत 24 जून को मिर्जापुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित लोकप्रिय चेयरमैन श्याम सुंदर केशसी जी द्वारा स्वयं जिला क्षय रोग कार्यालय पहुंचकर जिला क्षय रोग अधिकारी यूएन सिंह से संपर्क कर देश के प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक इस रोग के समाप्ति के संकल्प को अंजाम देने में सहयोगी बनते हुए अपने नगर पालिका क्षेत्र में उपचार पर चल रहे टीबी मरीजों को शीघ्र गोद लेकर इलाज के दौरान उनका हर संभव सहयोग करने का सराहनीय प्रस्ताव रखा।
श्री केसरी जी द्वारा कहा गया कि इस रोग से अधिकांश गरीब वर्ग के लोग प्रभावित होते हैं ऐसे लाचार एवं पीड़ित रोगियों की मदद मैं स्वयं एवं अपने कई मानवीय सोच के सहयोगी, नगर पालिका सभासदों के सहयोग से शीघ्र ही वृहद रूप में करने का प्रयास करूंगा।
इस मानवीय व जनकल्याणकारी प्रस्ताव के उपलक्ष्य में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सराहना करते हुए नगर पालिका चेयरमैन केसरी जी को बुके भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।
मीरजापुर पालिका चेयरमैन के इस जनहित रुपी पहल की सराहना, मौजूद क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव, संध्या गुप्ता, दुर्गेश रावत, अखिलेश कुमार पांडे, अवनीश दुबे, सलीम खान, अवध बिहारी कुशवाहा, विनोद सोनकर आदि द्वारा की गई।