हलिया, मिर्जापुर।
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में विद्युत पोल के स्टे मैं उतर रहे करंट की चपेट में आकर बरी गांव निवासी पशुपालक की भैंस की दर्दनाक मौत हो गई भैंस के पीछे पीछे चल रहा पशुपालक जब तक भैंस को विद्युत स्पर्श की चपेट से बचाने का प्रयास करता तब तक भैंस की मौत हो गई बरी गांव निवासी पशुपालक राम तीरथ यादव अपनी भैंस को छोड़ कर चराने के लिए लेकर जा रहे थे भैस जैसे ही बरी पेट्रोल पंप के पीछे बने तालाब के पास कोटे की दुकान के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंची।
उसी दौरान विद्युत पोल में लगे स्टे मे उतर रहे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगी पीछे पीछे चल रहा पशुपालक जब तक कुछ समझ पाता और भैंस को करंट से बचाने का प्रयास करता तब तक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई भैंस की करंट की चपेट में आकर मौत की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पशुपालक ने बताया कि भैंस पहली बाहर गाभिन थी और एक माह के अंदर बच्चा देने वाली थी पशुपालक ने बताया कि भैंस के मरने से लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान हो गया सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान विजय प्रकाश उर्फ बाबा ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को देने के साथ ही पशु चिकित्सक को दीया जिससे कि भैंस का पोस्टमार्टम कराया जा सके और पशुपालक को सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिल सक।