News

दवा विक्रेता समिति व औषधि निरीक्षक ने नशा उन्मूलन के तहत जागरूकता अभियान चलाया

मीरजापुर।

शहर के भरूहना स्थित एक विद्यालय में दवा विक्रेता समिति मिर्जापुर के सदस्यों की एक बैठक 26 जून को बुलाई गई जिसमें जिले के औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। आज की बैठक का उद्देश्य नशा उन्मूलन एवं युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उनमें जागरूकता पैदा करना था।

बैठक में नशा के दुष्प्रभाव पर विचार ब्यक्त किया गया और प्रण किया गया कि हम सभी दवा दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित नियम और कानून से ही नारकोटिक औषधियो की बिक्री करेंगे ।कार्यक्रम के दौरान औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने सभी उपस्थित दवा विक्रेताओं एवं अन्य अतिथियों से नशा से दूर रहने के लिए शपथ ग्रहण करवाया।

बैठक में प्रमुख रूप से दवा विक्रेता समिति के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी,जिला महामंत्री पंकज केशरी सचिव संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमाशंकर केसरवानी, उपसचिव संजय ठाकुर, अजय कुमार अग्रवाल, जंय प्रकाश सेठ , अंशु दुबे, लखन अग्रवाल , विनीत गुप्ता, राजेश गुप्ता , नरूउल्ला खान, धर्मेंद्र गुप्ता, धीरज साहू सहित भारी संख्या में दवा विक्रेता मौजूद रहे।
बैठक में अमित कुमार पाण्डेय को ऐसी बैठक के लिए स्थान उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में नशा के खिलाफ सड़क पर जागरण यात्रा निकाली
ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो दवा इलाज के लिए बनाई गई थी उसे नशे के आदी लोग नशा करने में इस्तेमाल करने लगे है समाज मे दवा दुकानदारो के प्रति नकारात्मक माहौल बन रहा है जिसे दूर करने के लिए हम सबको मिल कर आगे आना होगा और प्रण करना होगा कि हम किसी नाबालिग के हाथ या बिना पर्चे के नारकोटिक दवा नही बेचेंगे। दवा विक्रेता समिति के लोग सबके साथ भरुहना रोड पर नशा के खिलाफ जागरण यात्रा निकाली।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!