शोक संवेदना

“शांति पुरुष” के तौर पर दुनिया में याद आएंगे हमारे अटल जी: अनुप्रिया पटेल

 

-केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारे प्रेरणापुरुष भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी को कई रूपों में याद करेंगे देशवासी

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर / नई दिल्ली

“शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को पूरी दुनिया “शांति दूत” के तौर पर याद करेगी।” केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा के मौके पर यह विचार व्यक्त कीं।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के युगपुरुष और अजातशत्रु थे। उन्होंने खुद को राजनीतिक दलों के बंधन से ऊपर रखा। वह सभी धर्म और सभी वर्गों के नेता थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत से शून्य से शिखर तक का सफर किया और अनंत में ध्रुवतारा बनकर विलीन हो गए। उनका जाना भारतीय राजनीति के पितामह का जाना है। उनका जाना महज एक राजनेता का जाना नहीं बल्कि एक ऐसे सर्वस्वीकार्य नेता व्यक्ति का जाना है, जिन्होंने देश को नई दिशा दी।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हर भारतीय के प्रेरणा पुरुष अटल जी को हम अनेक रूपों में याद कर सकते हैं। उन्हें ऐसे नेता के तौर पर जिनकी चिंता हमेशा विकास के राह में खड़े अंतिम व्यक्ति पर रही। जिन्होंने दुनिया की महाशक्तियों की परवाह किए बिना देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया। जिन्होंनेशांति स्थापित करने के लिए बस से लाहौर जाने में रत्ती भर संकोच नहीं किया, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो युद्ध में उसी देश को उसी दृढ़ता से सबक सिखाने से नहीं चूके।

हम अपने प्रेरणापुरुष को ऐसे लेखक, चिंतक और कवि हृदय व्यक्तित्व के तौर पर भी याद कर सकते हैं जो काल के कपाल पर अपने जीवन का ऐसा अनुकरणीय अमर गीत लिख गए हैं। ऐसे लोकप्रिय राजनेता जिन्होंने वास्तव में लोगों के दिलों पर राज किया।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारे पथप्रदर्शक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी अब हमारे बीच नहीं हैं। वह अनंत यात्रा पर चले गए हैं। उनके जाने से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। आज अटल जी सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके विचार अमर हैं। हम उनकी राह पर चल कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!